1
If you are facing any issue, then join our Telegram group or channel and let us know.Join Channel Join Group!

अध्याय 7

 

अध्याय 7


चीजों के उत्पादन को मजबूर करने की प्रक्रियाएँ ए. —उत्पादन के लिए सम्मन

89.   दस्तावेज या अन्य चीज पेश करने के लिए सम्मन ।--( 1 ) जब कभी कोई न्यायालय या पुलिस थाने का भारसाधक अधिकारी यह समझता है कि ऐसे न्यायालय या अधिकारी द्वारा या उसके समक्ष इस संहिता के अधीन किसी अन्वेषण, जांच, विचारण या अन्य कार्यवाही के प्रयोजनों के लिए किसी दस्तावेज, इलैक्ट्रानिक संचार, जिसके अंतर्गत संचार युक्तियां भी हैं, जिसमें अंकीय साक्ष्य या अन्य चीज होने की संभावना है, पेश करना आवश्यक या वांछनीय है, तो ऐसा न्यायालय सम्मन जारी कर सकता है या ऐसा अधिकारी लिखित आदेश द्वारा, चाहे भौतिक रूप में हो या इलैक्ट्रानिक रूप में, उस व्यक्ति से, जिसके कब्जे या शक्ति में ऐसे दस्तावेज या चीज होने का विश्वास है, अपेक्षा कर सकता है कि वह सम्मन या आदेश में कथित समय और स्थान पर उपस्थित हो और उसे पेश करे या उसे पेश करे।

(2)                   इस धारा के अधीन किसी व्यक्ति से केवल कोई दस्तावेज या अन्य चीज पेश करने की अपेक्षा की जाती है तो यह समझा जाएगा कि उसने अध्यपेक्षा का अनुपालन कर दिया है, यदि वह ऐसा दस्तावेज या चीज पेश करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के बजाय उसे पेश करवाता है।

(3)                   इस धारा में कुछ भी ऐसा नहीं माना जाएगा—

(a)              भारतीय संविधान की धारा 129 और 130 को प्रभावित करने के लिए साक्ष्य अधिनियम , 2023 या बैंकर्स बुक साक्ष्य अधिनियम, 1891 (1891 का 13) के अधीन; या

(b)              डाक प्राधिकारी की हिरासत में किसी पत्र, पोस्टकार्ड या अन्य दस्तावेज या किसी पार्सल या चीज़ पर लागू करना।

95. पत्रों के बारे में प्रक्रिया ।--( 1 ) यदि डाक प्राधिकारी की अभिरक्षा में कोई दस्तावेज, पार्सल या चीज, जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सेशन न्यायालय या उच्च न्यायालय की राय में इस संहिता के अधीन किसी अन्वेषण, जांच, विचारण या अन्य कार्यवाही के प्रयोजन के लिए वांछित है, तो ऐसा मजिस्ट्रेट या न्यायालय डाक प्राधिकारी से यह अपेक्षा कर सकेगा कि वह दस्तावेज, पार्सल या चीज ऐसे व्यक्ति को परिदत्त कर दे, जिसे मजिस्ट्रेट या न्यायालय निदेश दे।

( 2 ) यदि कोई ऐसा दस्तावेज, पार्सल या चीज, किसी अन्य मजिस्ट्रेट, चाहे वह कार्यपालक हो या न्यायिक, या किसी पुलिस आयुक्त या जिला पुलिस अधीक्षक की राय में, किसी ऐसे प्रयोजन के लिए वांछित है, तो वह डाक प्राधिकारी से यह अपेक्षा कर सकेगा कि वह तलाशी कराए तथा ऐसे दस्तावेज, पार्सल या चीज को उपधारा ( 1 ) के अधीन जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट या न्यायालय का आदेश लंबित रहने तक रोके रखे।

बी.—सर्च-वारंट

96. तलाशी वारंट कब जारी किया जा सकेगा.— ( 1 ) जहां—

(a)              किसी न्यायालय को यह विश्वास करने का कारण है कि कोई व्यक्ति, जिसे धारा 94 के अधीन समन आदेश या धारा 95 की उपधारा ( 1 ) के अधीन अध्यपेक्षा संबोधित की गई है या की जा सकती है, ऐसे समन या अध्यपेक्षा द्वारा अपेक्षित दस्तावेज या चीज पेश नहीं करेगा या नहीं करेगा; या

(b)              ऐसा दस्तावेज या चीज न्यायालय को ज्ञात नहीं है कि वह किसी व्यक्ति के कब्जे में है; या

(c)              न्यायालय का विचार है कि इस संहिता के अंतर्गत किसी जांच, परीक्षण या अन्य कार्यवाही का उद्देश्य सामान्य तलाशी या निरीक्षण द्वारा पूरा किया जाएगा,

वह तलाशी वारंट जारी कर सकेगा; और वह व्यक्ति, जिसके लिए ऐसा वारंट जारी किया गया है, उसके अनुसार तथा इसमें इसके पश्चात् अन्तर्विष्ट उपबंधों के अनुसार तलाशी ले सकेगा या निरीक्षण कर सकेगा।

(2)    न्यायालय, यदि वह ठीक समझे, वारंट में वह विशिष्ट स्थान या उसका भाग निर्दिष्ट कर सकेगा, जहां तक केवल तलाशी या निरीक्षण लागू होगा; और वह व्यक्ति, जिसे ऐसे वारंट के निष्पादन का भार सौंपा गया है, केवल उस स्थान या भाग की ही तलाशी या निरीक्षण करेगा, जहां तक तलाशी या निरीक्षण लागू होगा; और वह व्यक्ति, जिसे ऐसे वारंट के निष्पादन का भार सौंपा गया है, केवल उस स्थान या भाग की ही तलाशी या निरीक्षण करेगा, जहां तक तलाशी या निरीक्षण लागू होगा।

(3)    इस धारा में अंतर्विष्ट कोई भी बात जिला मजिस्ट्रेट या मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के अलावा किसी भी मजिस्ट्रेट को डाक प्राधिकारी की अभिरक्षा में किसी दस्तावेज, पार्सल या अन्य चीज की तलाशी के लिए वारंट जारी करने के लिए प्राधिकृत नहीं करेगी।

97. चोरी की संपत्ति, जाली दस्तावेज आदि रखे होने का संदेह वाले स्थान की तलाशी - ( 1 ) यदि जिला मजिस्ट्रेट, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट या प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट को सूचना मिलने पर और ऐसी जांच के पश्चात, जिसे वह आवश्यक समझे, यह विश्वास करने का कारण है कि किसी स्थान का उपयोग चोरी की संपत्ति के जमा या विक्रय के लिए या किसी आपत्तिजनक वस्तु के जमा, विक्रय या उत्पादन के लिए किया जाता है, जिस पर यह धारा लागू होती है, या कि कोई ऐसी आपत्तिजनक वस्तु किसी स्थान पर जमा की गई है, तो वह वारंट द्वारा कांस्टेबल की पंक्ति से ऊपर के किसी पुलिस अधिकारी को प्राधिकृत कर सकता है -

(a)              ऐसी सहायता के साथ, जैसी अपेक्षित हो, ऐसे स्थान में प्रवेश करना;

(b)              वारंट में निर्दिष्ट तरीके से उसकी तलाशी लेना;

(c)              उसमें पाई गई किसी संपत्ति या वस्तु को अपने कब्जे में लेना जिसके बारे में उसे उचित संदेह हो कि वह चोरी की गई संपत्ति या आपत्तिजनक वस्तु है जिस पर यह धारा लागू होती है;

(d)              ऐसी संपत्ति या वस्तु को मजिस्ट्रेट के समक्ष ले जाना, या जब तक अपराधी को मजिस्ट्रेट के समक्ष नहीं ले जाया जाता है, तब तक उसे मौके पर ही सुरक्षित रखना, या अन्यथा किसी सुरक्षित स्थान पर उसका निपटान करना;

(e)              ऐसे स्थान में पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हिरासत में लेना और मजिस्ट्रेट के समक्ष ले जाना, जो किसी ऐसी संपत्ति या वस्तु के निक्षेप, विक्रय या उत्पादन में संलिप्त प्रतीत होता है, तथा यह जानते हुए या संदेह करने का उचित कारण रखते हुए कि वह, यथास्थिति, चोरी की संपत्ति या आपत्तिजनक वस्तु है, जिस पर यह धारा लागू होती है।

( 2 ) आपत्तिजनक वस्तुएं जिन पर यह धारा लागू होती है वे हैं-

(a)    नकली सिक्का;

(b)    सिक्का अधिनियम, 2011 (2011 का 11) के उल्लंघन में बनाए गए धातु के टुकड़े, या सीमा शुल्क अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत जारी किसी भी अधिसूचना के उल्लंघन में भारत में लाए गए।

अधिनियम, 1962 (1962 का 52);

(c)    जाली मुद्रा नोट; जाली टिकटें;

(d)    जाली दस्तावेज़;

(e)    झूठी मुहरें;

(f)    भारतीय न्याय संहिता, 2023 (2023 का 45) की धारा 294 में निर्दिष्ट अश्लील वस्तुएं ;

(g)    ) से ( ) में उल्लिखित किसी भी वस्तु के उत्पादन के लिए प्रयुक्त उपकरण या सामग्री ।

उसके लिए तलाशी वारंट जारी करने की शक्ति । - ( 1 ) जहां -

(a)    कोई भी समाचार पत्र, या पुस्तक; या

(b)    किसी दस्तावेज में, चाहे वह कहीं भी मुद्रित हो, राज्य सरकार को ऐसा प्रतीत होता है कि उसमें कोई ऐसी बात है जिसका प्रकाशन भारतीय न्याय संहिता, 2023 (2023 का 45) की धारा 152 या धारा 196 या धारा 197 या धारा 294 या धारा 295 या धारा 299 के अधीन दंडनीय है, तो राज्य सरकार अपनी राय के आधारों को बताते हुए अधिसूचना द्वारा यह घोषणा कर सकेगी कि समाचार पत्र के उस अंक की प्रत्येक प्रति, जिसमें ऐसी बात है, और ऐसी पुस्तक या अन्य दस्तावेज की प्रत्येक प्रति सरकार को जब्त कर ली जाएगी और तब कोई भी पुलिस अधिकारी उसे भारत में जहां कहीं भी पाया जाए, जब्त कर सकता है और कोई भी मजिस्ट्रेट वारंट द्वारा उपनिरीक्षक के पद से नीचे के किसी पुलिस अधिकारी को किसी ऐसे परिसर में प्रवेश करने और उसकी तलाशी लेने के लिए प्राधिकृत कर सकता है जहां ऐसे अंक की कोई प्रति, या ऐसी कोई पुस्तक या अन्य दस्तावेज हो या होने का उचित रूप से संदेह हो।

(2)                   इस धारा में और धारा 99 में,-

(a)   "समाचार पत्र" और "पुस्तक" का वही अर्थ है जो प्रेस और पुस्तकों के पंजीकरण में है

अधिनियम, 1867 (1867 का 25);

(b)   "दस्तावेज़" में कोई भी पेंटिंग, रेखाचित्र या फोटोग्राफ या अन्य दृश्य चित्रण शामिल है।

(3)                   इस धारा के अधीन पारित कोई आदेश या की गई कार्रवाई धारा 99 के उपबंधों के अनुसार ही किसी न्यायालय में प्रश्नगत की जाएगी।

99. जब्ती की घोषणा को अपास्त करने के लिए उच्च न्यायालय में आवेदन ।--( 1 ) कोई व्यक्ति, जिसका किसी समाचारपत्र, पुस्तक या अन्य दस्तावेज में कोई हित है, जिसके संबंध में धारा 98 के अधीन जब्ती की घोषणा की गई है, ऐसी घोषणा के राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से दो मास के भीतर, ऐसी घोषणा को इस आधार पर अपास्त करने के लिए उच्च न्यायालय में आवेदन कर सकेगा कि समाचारपत्र के अंक या पुस्तक या अन्य दस्तावेज, जिसके संबंध में घोषणा की गई थी, में ऐसी कोई बात अंतर्विष्ट नहीं थी, जैसा धारा 98 की उपधारा ( 1 ) में निर्दिष्ट है।

(2)    जहां उच्च न्यायालय में तीन या अधिक न्यायाधीश हैं, वहां प्रत्येक ऐसे आवेदन पर तीन न्यायाधीशों से गठित उच्च न्यायालय की विशेष पीठ द्वारा सुनवाई की जाएगी और उसका निर्धारण किया जाएगा और जहां उच्च न्यायालय में तीन से कम न्यायाधीश हैं, वहां ऐसी विशेष पीठ उस उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों से गठित होगी।

(3)    किसी समाचार-पत्र के संदर्भ में किसी ऐसे आवेदन की सुनवाई पर, ऐसे समाचार-पत्र की कोई प्रति, उसमें अंतर्विष्ट शब्दों, चिह्नों या दृश्यरूपणों की प्रकृति या प्रवृत्ति के सबूत के लिए साक्ष्य में दी जा सकेगी, जिनके संबंध में समपहरण की घोषणा की गई थी।

(4)    यदि उच्च न्यायालय का यह समाधान नहीं हो जाता है कि समाचारपत्र के अंक या पुस्तक या अन्य दस्तावेज, जिसके संबंध में आवेदन किया गया है, में धारा 98 की उपधारा ( 1 ) में निर्दिष्ट कोई बात अंतर्विष्ट है तो वह जब्ती की घोषणा को अपास्त कर देगा।

(5)    जहां विशेष पीठ बनाने वाले न्यायाधीशों के बीच मतभेद हो, वहां निर्णय उन न्यायाधीशों के बहुमत की राय के अनुसार होगा।

100.                    सदोष परिरुद्ध व्यक्तियों की तलाशी - यदि किसी जिला मजिस्ट्रेट, उपखण्ड मजिस्ट्रेट या प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट को यह विश्वास करने का कारण हो कि कोई व्यक्ति ऐसी परिस्थितियों में परिरुद्ध है कि परिरुद्धता अपराध के बराबर है, तो वह तलाशी वारंट जारी कर सकेगा और वह व्यक्ति, जिसके लिए ऐसा वारंट निर्दिष्ट है, ऐसे परिरुद्ध व्यक्ति की तलाशी ले सकेगा और ऐसी तलाशी उसके अनुसार की जाएगी और यदि वह व्यक्ति मिल जाए तो उसे तुरन्त मजिस्ट्रेट के समक्ष ले जाया जाएगा, जो मामले की परिस्थितियों के अनुसार उचित प्रतीत होने वाला आदेश देगा।

101.                    अपहृत महिलाओं को वापस लौटाने के लिए बाध्य करने की शक्ति । किसी महिला या बालिका के किसी विधिविरुद्ध प्रयोजन के लिए अपहरण या विधिविरुद्ध निरुद्धि की शपथ पर की गई शिकायत पर जिला मजिस्ट्रेट, उपखंड मजिस्ट्रेट या प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ऐसी महिला को उसकी स्वतंत्रता के लिए या ऐसी बालिका को उसके माता-पिता, संरक्षक या ऐसे बालक का विधिपूर्वक भारसाधन रखने वाले अन्य व्यक्ति को तत्काल वापस लौटाने के लिए आदेश दे सकता है और आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए ऐसे आदेश के अनुपालन के लिए बाध्य कर सकता है।

सी.—तलाशी से संबंधित सामान्य प्रावधान

102.                    वारंटों का निर्देश आदि - धारा 32, 72, 74, 76, 79, 80 और 81 के उपबंध, जहां तक हो सके, धारा 96, धारा 97, धारा 98 या धारा 100 के अधीन जारी किए गए सभी तलाशी वारंटों पर लागू होंगे।

103.                    बंद स्थान के भारसाधक व्यक्तियों द्वारा तलाशी की अनुमति देना - ( 1 ) जब कभी इस अध्याय के अधीन तलाशी या निरीक्षण के योग्य कोई स्थान बंद हो, तब ऐसे स्थान में निवास करने वाला या उसका भारसाधक कोई व्यक्ति, वारंट निष्पादित करने वाले अधिकारी या अन्य व्यक्ति की मांग पर और वारंट पेश किए जाने पर, उसे वहां अबाध प्रवेश देगा और वहां तलाशी के लिए सभी युक्तियुक्त सुविधाएं प्रदान करेगा।

(2)    धारा 44 की उपधारा ( 2 ) द्वारा उपबंधित रीति से आगे बढ़ सकेगा।

(3)    जहां ऐसे स्थान में या उसके आस-पास किसी व्यक्ति के बारे में उचित रूप से संदेह हो कि उसने अपने शरीर में कोई वस्तु छिपा रखी है, जिसकी तलाशी ली जानी चाहिए, तो ऐसे व्यक्ति की तलाशी ली जा सकेगी और यदि वह व्यक्ति महिला है, तो तलाशी शालीनता का पूरा ध्यान रखते हुए किसी अन्य महिला द्वारा की जाएगी।

(4)    इस अध्याय के अधीन तलाशी लेने से पहले, तलाशी लेने वाला अधिकारी या अन्य व्यक्ति उस स्थान के, जिसमें तलाशी लिया जाने वाला स्थान स्थित है, या किसी अन्य स्थान के दो या अधिक स्वतंत्र और प्रतिष्ठित निवासियों को, यदि उक्त स्थान का ऐसा कोई निवासी उपलब्ध नहीं है या तलाशी का साक्षी होने के लिए राजी नहीं है, तलाशी में उपस्थित होने और उसे देखने के लिए बुलाएगा और उन्हें या उनमें से किसी को ऐसा करने के लिए लिखित आदेश दे सकेगा।

(5)    तलाशी उनकी उपस्थिति में की जाएगी और ऐसी तलाशी के दौरान अभिगृहीत की गई सभी चीजों की तथा उन स्थानों की, जहां वे क्रमशः पाई गई हैं, सूची ऐसे अधिकारी या अन्य व्यक्ति द्वारा तैयार की जाएगी तथा ऐसे साक्षियों द्वारा हस्ताक्षरित की जाएगी; किन्तु इस धारा के अधीन तलाशी का साक्षी होने वाले किसी व्यक्ति से यह अपेक्षा नहीं की जाएगी कि वह तलाशी के साक्षी के रूप में न्यायालय में उपस्थित हो, जब तक कि न्यायालय द्वारा उसे विशेष रूप से न बुलाया जाए।

(6)    जिस स्थान की तलाशी ली गई है, उस स्थान के अधिभोगी को या उसकी ओर से किसी व्यक्ति को, प्रत्येक दशा में, तलाशी के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति दी जाएगी और इस धारा के अधीन तैयार की गई सूची की एक प्रति, उक्त साक्षियों द्वारा हस्ताक्षरित, ऐसे अधिभोगी या व्यक्ति को दी जाएगी।

(7)    जब किसी व्यक्ति की उपधारा ( 3 ) के अधीन तलाशी ली जाती है, तो कब्जे में ली गई सभी चीजों की एक सूची तैयार की जाएगी और उसकी एक प्रति ऐसे व्यक्ति को दी जाएगी।

(8)    कोई भी व्यक्ति, जो बिना किसी उचित कारण के, इस धारा के तहत तलाशी में उपस्थित होने और उसे देखने से इनकार करता है या उपेक्षा करता है, जब उसे लिखित आदेश द्वारा ऐसा करने के लिए कहा जाता है, तो उसे भारतीय न्याय संहिता, 2023 (2023 का 45) की धारा 222 के तहत अपराध किया गया माना जाएगा।

104.                    अधिकारिता के बाहर तलाशी में पाई गई चीजों का निपटान - जब तलाशीवारंट जारी करने वाले न्यायालय की स्थानीय अधिकारिता के बाहर किसी स्थान पर तलाशीवारंट के निष्पादन में , जिन चीजों के लिए तलाशी ली गई है, उनमें से कोई चीज मिल जाए तो ऐसी चीजें, इसमें इसके पश्चात् अंतर्विष्ट उपबंधों के अधीन तैयार की गई उनकी सूची सहित, वारंट जारी करने वाले न्यायालय के समक्ष तुरन्त ले जाई जाएंगी, जब तक कि ऐसा स्थान उस न्यायालय की अपेक्षा उसमें अधिकारिता रखने वाले मजिस्ट्रेट के अधिक निकट न हो, ऐसी दशा में सूची और चीजें तुरन्त ऐसे मजिस्ट्रेट के समक्ष ले जाई जाएंगी; और जब तक इसके विपरीत कोई अच्छा कारण न हो, ऐसा मजिस्ट्रेट उन्हें ऐसे न्यायालय में ले जाने के लिए प्राधिकृत करने वाला आदेश देगा।

डी.—विविध

105.                    ऑडियो-वीडियो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से तलाशी और जब्ती की रिकॉर्डिंग । इस अध्याय या धारा 185 के अधीन किसी स्थान की तलाशी लेने या किसी संपत्ति, वस्तु या चीज को कब्जे में लेने की प्रक्रिया, जिसके अंतर्गत ऐसी तलाशी और जब्ती के दौरान जब्त की गई सभी चीजों की सूची तैयार करना और साक्षियों द्वारा ऐसी सूची पर हस्ताक्षर करना है, किसी ऑडियो-वीडियो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम, अधिमानतः मोबाइल फोन के माध्यम से रिकॉर्ड की जाएगी और पुलिस अधिकारी ऐसी रिकॉर्डिंग को बिना देरी के जिला मजिस्ट्रेट, सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट या प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट को भेजेगा।

106.                    संपत्ति को जब्त करने की शक्ति .-- ( 1 ) कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी संपत्ति को जब्त कर सकता है जिसके बारे में यह आरोप या संदेह है कि वह चोरी की गई है, या जो ऐसी परिस्थितियों में पाई जाती है जो किसी अपराध के किए जाने का संदेह पैदा करती है।

(2)    ऐसा पुलिस अधिकारी, यदि किसी पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारी के अधीनस्थ है, तो वह जब्ती की सूचना तुरन्त उस अधिकारी को देगा।

(3)    उपधारा ( 1 ) के अधीन कार्य करने वाला प्रत्येक पुलिस अधिकारी अधिकारिता रखने वाले मजिस्ट्रेट को जब्ती की तुरन्त रिपोर्ट करेगा और जहां जब्त की गई संपत्ति ऐसी है कि उसे न्यायालय में सुविधाजनक ढंग से नहीं पहुंचाया जा सकता है, या जहां ऐसी संपत्ति की अभिरक्षा के लिए उचित स्थान प्राप्त करने में कठिनाई है, या जहां अन्वेषण के प्रयोजन के लिए संपत्ति को पुलिस अभिरक्षा में लगातार रखना आवश्यक नहीं समझा जा सकता है, वहां वह उस संपत्ति को न्यायालय के समक्ष अपेक्षित होने पर पेश करने तथा उसके निपटान के संबंध में न्यायालय के आगे के आदेशों को प्रभावी करने का वचन देने वाला बंधपत्र निष्पादित करने पर किसी भी व्यक्ति को उसकी अभिरक्षा दे सकता है:

परंतु जहां उपधारा ( 1 ) के अधीन अभिगृहीत संपत्ति शीघ्र और स्वाभाविक क्षयशील है और यदि ऐसी संपत्ति पर कब्जे का हकदार व्यक्ति अज्ञात या अनुपस्थित है और ऐसी संपत्ति का मूल्य पांच सौ रुपए से कम है, तो उसे पुलिस अधीक्षक के आदेश के अधीन नीलामी द्वारा तत्काल बेचा जा सकेगा और धारा 503 और 504 के उपबंध, यथासम्भव, ऐसी बिक्री के शुद्ध आगमों पर लागू होंगे।

107. संपत्ति की कुर्की, समपहरण या प्रत्यावर्तन ।--( 1 ) जहां अन्वेषण करने वाले पुलिस अधिकारी के पास यह विश्वास करने का कारण है कि कोई संपत्ति प्रत्यक्षतः या अप्रत्यक्षतः किसी आपराधिक गतिविधि के परिणामस्वरूप या किसी अपराध के किए जाने से प्राप्त हुई है, वहां वह पुलिस अधीक्षक या पुलिस आयुक्त के अनुमोदन से उस न्यायालय या मजिस्ट्रेट को, जो अपराध का संज्ञान लेने या मामले को विचारण के लिए सौंपने या विचारण के लिए रखने की अधिकारिता रखता है, ऐसी संपत्ति की कुर्की के लिए आवेदन कर सकेगा।

(2)    यदि न्यायालय या मजिस्ट्रेट के पास, साक्ष्य लेने से पूर्व या उसके पश्चात्, यह विश्वास करने के कारण हों कि ऐसी सभी या कोई संपत्ति अपराध की आय है, तो न्यायालय या मजिस्ट्रेट ऐसे व्यक्ति को नोटिस जारी कर सकेगा जिसमें उससे चौदह दिन की अवधि के भीतर कारण बताने को कहा जाएगा कि कुर्की का आदेश क्यों न दिया जाए।

(3)    जहां उपधारा ( 2 ) के अधीन किसी व्यक्ति को जारी की गई सूचना में किसी संपत्ति को ऐसे व्यक्ति की ओर से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा धारित बताया गया है, वहां सूचना की एक प्रति ऐसे अन्य व्यक्ति को भी तामील की जाएगी।

(4)    न्यायालय या मजिस्ट्रेट, उपधारा ( 2 ) के अधीन जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के स्पष्टीकरण पर, यदि कोई हो, विचार करने के पश्चात् और ऐसे न्यायालय या मजिस्ट्रेट के समक्ष उपलब्ध तात्विक तथ्य पर तथा ऐसे व्यक्ति या व्यक्तियों को सुनवाई का उचित अवसर देने के पश्चात्, उन संपत्तियों के संबंध में, जो अपराध की आय पाई जाती हैं, कुर्की का आदेश पारित कर सकेगा:

बशर्ते कि यदि ऐसा व्यक्ति कारण बताओ नोटिस में निर्दिष्ट चौदह दिनों की अवधि के भीतर न्यायालय या मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित नहीं होता है या न्यायालय या मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना मामला प्रस्तुत नहीं करता है, तो न्यायालय या मजिस्ट्रेट एक पक्षीय आदेश पारित करने के लिए आगे बढ़ सकता है । आदेश देना।

(5)    उपधारा ( 2 ) में किसी बात के होते हुए भी, यदि न्यायालय या मजिस्ट्रेट की यह राय है कि उक्त उपधारा के अधीन नोटिस जारी करने से कुर्की या जब्ती का उद्देश्य विफल हो जाएगा, तो न्यायालय या मजिस्ट्रेट एकपक्षीय अंतरिम आदेश पारित कर सकेगा, जिसमें यह कहा गया हो कि उक्त उपधारा (2) के अधीन नोटिस जारी करने से कुर्की या जब्ती का उद्देश्य विफल हो जाएगा, तो न्यायालय या मजिस्ट्रेट एकपक्षीय अंतरिम आदेश पारित कर सकेगा, जिसमें यह कहा गया हो कि उक्त उपधारा (2) के अधीन नोटिस जारी करने से कुर्की या जब्ती का उद्देश्य विफल हो जाएगा, तो न्यायालय या मजिस्ट्रेट एकपक्षीय अंतरिम आदेश पारित कर सकेगा, जिसमें यह कहा गया हो कि उक्त उपधारा (3 ... ऐसी संपत्ति की प्रत्यक्ष कुर्की या जब्ती कर सकेगा और ऐसा आदेश उपधारा ( 6 ) के अधीन आदेश पारित होने तक लागू रहेगा।

(6)    यदि न्यायालय या मजिस्ट्रेट को यह पता चले कि कुर्क या जब्त की गई संपत्ति अपराध की आय है, तो न्यायालय या मजिस्ट्रेट आदेश द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश देगा कि वह अपराध की ऐसी आय को ऐसे अपराध से प्रभावित व्यक्तियों में आनुपातिक रूप से वितरित करे।

(7)    उपधारा ( 6 ) के अधीन पारित आदेश की प्राप्ति पर, जिला मजिस्ट्रेट, साठ दिन की अवधि के भीतर अपराध की आय को या तो स्वयं वितरित करेगा या अपने अधीनस्थ किसी अधिकारी को ऐसा वितरण करने के लिए प्राधिकृत करेगा।

(8)    यदि ऐसी आय प्राप्त करने के लिए कोई दावेदार नहीं है या कोई दावेदार निश्चित नहीं है या दावेदारों को संतुष्ट करने के बाद कोई अधिशेष है, तो अपराध की ऐसी आय सरकार के पास जब्त हो जाएगी।

108.                    मजिस्ट्रेट अपनी उपस्थिति में तलाशी का निर्देश दे सकता है- कोई भी मजिस्ट्रेट किसी स्थान की अपनी उपस्थिति में तलाशी लेने का निर्देश दे सकता है जिसकी तलाशी के लिए वह तलाशी वारंट जारी करने के लिए सक्षम है।

109.                    प्रस्तुत किए गए दस्तावेज आदि को जब्त करने की शक्ति - यदि कोई न्यायालय ठीक समझे तो इस संहिता के अधीन उसके समक्ष प्रस्तुत किए गए किसी दस्तावेज या चीज को जब्त कर सकता है।

110.                    प्रक्रियाओं के संबंध में पारस्परिक व्यवस्थाएं .— ( 1 ) जहां कोई न्यायालय उन क्षेत्रों में, जिन पर यह संहिता विस्तारित है (जिन्हें इस धारा में इसके पश्चात उक्त क्षेत्र कहा गया है) यह चाहता है कि—

(a)    किसी अभियुक्त व्यक्ति को सम्मन भेजना; या

(b)   किसी आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी का वारंट; या

(c)    किसी व्यक्ति को सम्मन जारी कर उससे उपस्थित होने और कोई दस्तावेज या अन्य चीज प्रस्तुत करने की अपेक्षा करना, या उसे प्रस्तुत करना; या

(d)   तलाशी वारंट किसी भी स्थान पर तामील या निष्पादित किया जाएगा ,—

(i)               उक्त राज्यक्षेत्रों के बाहर भारत के किसी राज्य या क्षेत्र में किसी न्यायालय की स्थानीय अधिकारिता के भीतर, वह ऐसे समन या वारंट को दो प्रतियों में डाक द्वारा या अन्यथा उस न्यायालय के पीठासीन अधिकारी को तामील या निष्पादन के लिए भेज सकेगा; और जहां खंड ( ) या खंड ( ) में निर्दिष्ट कोई समन इस प्रकार तामील कर दिया गया है, वहां धारा 70 के उपबंध ऐसे समन के संबंध में वैसे ही लागू होंगे मानो उस न्यायालय का पीठासीन अधिकारी, जिसे वह भेजा गया है, उक्त राज्यक्षेत्रों में मजिस्ट्रेट हो;

(ii)             भारत के बाहर किसी देश या स्थान में, जिसके संबंध में केन्द्रीय सरकार ने आपराधिक मामलों के संबंध में समन या वारंट की तामील या निष्पादन के लिए ऐसे देश या स्थान की सरकार के साथ व्यवस्था की है (जिसे इस धारा में इसके पश्चात् संविदाकारी राज्य कहा गया है), वह ऐसे समन या वारंट को ऐसे प्ररूप में दो प्रतियों में ऐसे न्यायालय, न्यायाधीश या मजिस्ट्रेट को भेज सकेगी और प्रेषण के लिए ऐसे प्राधिकारी को भेज सकेगी जिसे केन्द्रीय सरकार अधिसूचना द्वारा इस निमित्त विनिर्दिष्ट करे।

( 2 ) जहां उक्त राज्यक्षेत्रों में किसी न्यायालय को तामील या निष्पादन के लिए प्राप्त हुआ है-

(a)    किसी अभियुक्त व्यक्ति को सम्मन भेजना; या

(b)   किसी आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी का वारंट; या

(c)    किसी व्यक्ति को सम्मन जारी कर उससे उपस्थित होने और कोई दस्तावेज या अन्य चीज प्रस्तुत करने की अपेक्षा करना, या उसे प्रस्तुत करना; या

(d)   तलाशी वारंट, जारी किया गया—

(I)     उक्त राज्यक्षेत्रों के बाहर भारत के किसी राज्य या क्षेत्र में कोई न्यायालय;

(II)   राज्य के किसी न्यायालय, न्यायाधीश या मजिस्ट्रेट के समक्ष कोई आपत्ति आती है , तो वह उसे इस प्रकार तामील या निष्पादित कराएगा मानो वह उसके स्थानीय अधिकार क्षेत्र के भीतर तामील या निष्पादन के लिए उक्त क्षेत्राधिकार के किसी अन्य न्यायालय से प्राप्त समन या वारंट हो; और जहां-

(i)               गिरफ्तारी का वारंट निष्पादित किया गया है, गिरफ्तार व्यक्ति के साथ, जहां तक संभव हो, धारा 82 और 83 द्वारा निर्दिष्ट प्रक्रिया के अनुसार निपटा जाएगा;

(ii)             तलाशी वारंट निष्पादित कर दिया गया है, तलाशी में पाई गई चीजों के साथ, जहां तक संभव हो, धारा 104 द्वारा निर्दिष्ट प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाएगी:

परंतु ऐसे मामले में जहां किसी संविदाकारी राज्य से प्राप्त समन या तलाशी वारंट निष्पादित कर दिया गया है, वहां तलाशी में प्रस्तुत किए गए दस्तावेज या चीजें या पाई गई चीजें समन या तलाशी वारंट जारी करने वाले न्यायालय को ऐसे प्राधिकारी के माध्यम से भेजी जाएंगी जिसे केंद्रीय सरकार अधिसूचना द्वारा इस निमित्त विनिर्दिष्ट करे।
Cookie Consent
Ras Desk serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...